भारत के अधिकतर किसान अपनी खेती में डीएपी खाद का उपयोग करते है, डीएपी खाद का अधिक उपयोग होने के कारण केंद्र सरकार ने डीएपी खाद की कीमतों को लेकर नया अपडेट जारी किया है, सूत्रों के अनुसार सरकार ने डीएपी खाद की कीमतों को कम करने की घोषणा की है.
DAP New Rate 2025
सरकार ने हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है, अपडेट के अनुसार किसान अब भी डीएपी खाद पुरानी कीमत 1,350 रुपये प्रति बोरी पर ही खरीद सकेंगे, पहले डीएपी खाद का दाम 1590 रुपए बोरी करने का विचार था, लेकिन फिर इस निर्णय पर काफी सोच-विचार किया गया, जिसके बाद DAP खाद की पुरानी कीमतों को ही लागू कर दिया गया है.
सरकार का महत्वपूर्ण फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी किसानों के ही में रक नया फैसला लिया है, इस फैसले से सभी किसान काफी खुश है, सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए 3,850 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी है, यह धनराशी अप्रैल 2024 में स्वीकृत अन्य सहायता की राशि को शामिल करने पर कुल राशि 6,475 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी, जिससे किसानों को डीएपी उर्वरक का 50 किलोग्राम का बैग मात्र 1,350 रुपये में मिलेगा, इस खबर को सुनने के बाद सभी किसान काफी खुश हो रहे है.
फायदे
- DAP खाद की कीमत कम रहने से किसानों को कई लाभ मिलेंगे.
- किसानों को महंगी खाद नही खरीदनी पड़ेगी.
- किसान भारी मात्रा में उर्वरक खरीदकर फसल उत्पादन बढ़ा सकेंगे.
- डीएपी खाद पुरानी कीमत 1,350 रुपये प्रति बोरी पर ही खरीद सकते है.
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हम किसानों को यह DAP New Rate 2025 के बारें में बताना चाहते है, जिससे किसान डीएपी खाद सरकारी मूल्य पर ही खरीद सकते है, यह जानकारी सभी किसानो को जरुर देखना चाहिए, क्योंकि कई दुकानदार खाद की कालाबाजारी कर अधिक कीमत वसूलते है, यदि किसान ने यह खबर देख रखी है तो किसनों को DAP खाद के लिए अधिक मूल्य नही देना होगा.