RBSE 10th Exam Time Table 2025 :- 10वीं बोर्ड परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब समाप्त हो गया है, क्योकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, परीक्षा का टाइम टेबल ऑनलाइन वेबसाइट पर जारी किया गया है, जिसे छात्र लेख में बताई गई प्रक्रिया के जरिये आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
RBSE 10th Exam Time Table 2025
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा मार्च महीने में 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, इस परीक्षा का आयोजन परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार किया जायेगा, जिसे बोर्ड के द्वारा हाल ही में जारी कर दिया गया है, परीक्षा का टाइम टेबल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है.
सूत्रों के अनुसार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च 6 से शुरू होकर अप्रैल 1, 2025 को समाप्त होंगी, इस परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:45 तक रखा गया है, अगर आप अपने परीक्षा की तिथि जानना चाहते है तो आपको बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करना होगा, जिसे आप लेख में बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है.
10th Exam Time Table 2025
6-Mar-2025 – English (02)
11-Mar-2025 – Automotive (101) / Beauty and Health (102) / Health Care (103) / Information Technology and IT Services (104), Retail (105) / Tourism and Hospitality (106) / Private Security ( 107) / Garment Manufacturing, Textiles and Home Furnishings (108) / Electronics and Hardware (109) / Agriculture (110) / Plumbers (111) / Telecom (112). / Banking Financial Services and Insurance (113) / Construction (114) / Food Processing (115)
12-Mar-2025 – Hindi
17-Mar-2025 – Social Science
21-Mar-2025 – Science
29-Mar-2025 – Sanskrit
26-Mar-2025 – Mathematics
1-Apr-2025 – Third Language- Sanskrit (71)/ Urdu (72)/ Gujarati (73)/ Sindhi (74)/ Punjabi (75), Sanskrit (Second Paper)
Rajasthan Board 10th Exam Time Table Download (डाउनलोड प्रक्रिया)
RBSE 10th Exam Time Table 2025 डाउनलोड करने के लिए निचे बताये गए चरणों का पालन करें.
- सबसे पहले आपको RBSE Board की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- होम पेज में दिए गए Time Table के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपनी कक्षा का चयन करना है.
- अब आपके सामने 10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल खुल जायेगा.
- जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है, या फिर प्रिंट आउट निकाल सकते है.