Rajasthan Weather Update : राजस्थान में नही मिलेगी ठण्ड से राहत, जाने क्यों

राजस्थान का मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है, दिन के समय गर्मी रहती है तो वही सुबह के समय ठण्ड रहती है, मौसम विभाग की माने तो 15 से 17 फरवरी के बीच प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है, इसके साथ मौसम विभाग ने बताया है की 16 से 19 फरवरी के दौरान कुछ इलाकों में बादलों की गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

Rajasthan Weather Update

देश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, गुरुवार सुबह के मौसम की बात करें, तो प्रदेश के सभी जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. दिन में तापमान बढ़ने से हल्की गर्मी महसूस की गई है, अगर आप जानना चाहते है की अगले 24 घंटे में मौसम कैसे रहेगा तो इसकी जानकारी लेख में बताई गई है.

24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के सूत्रों की माने तो बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहा, मौसम विभाग ने 24 घंटे में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है, और सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, इससे हल्की गर्मी और सुबह-शाम हल्की ठंडक बनी हुई है.

इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

अगले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव देखने को नही मिलेगा, और अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, 15 से 17 फरवरी के बीच कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक बादल छाए रहेंगे. 16 से 19 फरवरी के बीच राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बादल गरज सकते है, कुछ संभावना है की बारिश भी हो सकती है.

इन जिलों में रहेगा 10 डिग्री से नीचे पारा

राजस्थान में गुरुवार सुबह मौसम शुष्क रहने के बीच कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है, सबसे कम तापमान फतेहपुर में 3.9°C दर्ज किया गया. करौली में 6.5 डिग्री, दौसा में 6.7 डिग्री, लूणकरणसर में 6.9 डिग्री, चूरू में 7.5 डिग्री, अंताबरन, सांगरिया एवं नागौर में 7.6 डिग्री, सीकर में 8 डिग्री, पिलानी में 8.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.7 डिग्री, वनस्थली में 9.8 डिग्री, डाबोक में 9.6 डिग्री और सिरोही में 10.1 डिग्री सेल्सियस बताया गया है.

Leave a Comment